अनुसूचित जाति के 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे भीम रेजिमेंट

Spread the love

“रिपोर्टर अमरजीत डहरिया”

जांजगीर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर मचे घमासान कम होने के बजाय बढ़ने लगा है अनुसूचित जाति के आरक्षण 16% से कम कर 13% करने को लेकर SC जाति वर्ग में खूब विरोध देखा जा रहा है, जहां प्रदेश भर में 3% आरक्षण कटौती के विरोध में भीम रेजीमेंट संगठन एवं SC वर्ग सहित समस्त सामाजिक संगठन लामबंद होने लगी है। और पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।विओ :- जांजगीर जिला मुख्यालय में आज 16% आरक्षण की मांग को लेकर भीम रेजीमेंट संगठन के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में, जांजगीर के मेनोनाइट चर्च से लेकर कचहरी चौक होते हुये नेता जी चौक तक रैली निकालकर हाथों में स्लोगन लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिव डहरिया, रुद्र कुमार मुर्दाबाद, आरक्षित SC विधायक मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए इन सभी का कचहरी चौक में पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान मौजूद रहे पुलिस बल द्वारा छीनाझपटी हुई। वही भीम रेजिमेंट जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रत्नाकर ने कहा कि संविधान में जिस तरह से प्रावधान है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के हिसाब से अविभाजित मध्यप्रदेश में 16% आरक्षण दिया जा रहा था, लेकिन नए विधेयक में राज्य की कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को कम कर 13% कर दिया। सरकार का यह फैसला अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अन्याय और दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा आरक्षण 16% बहाल नहीं करने पर आगे राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन कर छत्तीसगढ़ राज्य बंद करने की चेतावनी दी है। कचहरी चौक पर प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को राज्यपाल,एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 16% आरक्षण बहाल करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.