वीर बाल दिवस: 26 दिसम्बर को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ 26 दिसम्बर को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्यक्रम में जिले के मंत्री एवं स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी निमंत्रित करने कहा है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 09 जनवरी 2022 को गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर परघोषणा की थी कि 26 दिसम्बर को 10वें सिख गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत को याद करना और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना है।