The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही, जब जागे तब सवेरा

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। शहर में दो पहिया वाहन चालकों की मनमानी बढ़ती जा रहा थी। इसके बाद भी यातायात विभाग कार्रवाई करने ध्यान नही दे रही थी। जबकि दो पहिया में मनमाने फटाका आवाज वाले व चिंगारी निकलने वाले सलेंसर लगाकर शहर में घूम रहे थे पर कार्रवाई नही की जा रही था, लेकिन अचानक यातायात विभाग कार्रवाई करने की सुध ली है इसके कारण शहर के लोग जब जागे तब सवेरा वाली बात करने लगे है।कबीरधाम जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश, यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों में 27 मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर साइलेंसर द्वारा पटाखे फोड़ने एवं तेज रफ्तार से बुलेट वाहन चलाने वाले चालकों पर विशेष अभियान चलाकार कार्यवाही किया गया। अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस टीम तैनात की गई थी। कार्यवाही के साथ पुलिस द्वारा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व हादसों से बचाने के लिए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ऐसे बुलेट चालकों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी बुलेट में अतिरिक्त साउंड के लिए साइलेंसर लगाए हैं इसके साथ ही शहर में तेज रफतार से वाहन चलाते है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भी विशेष अभियान चलाकर लगतार कार्यवाही किया जा रहा है। इसके साथ ही गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में रेडियम लगाया जा रहा है और यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह ने बताया कि तीन दिनों में विशेष अभियान चलाकर 27 बुलेट चालकों पर कार्यवाही किया गया। इन बुलेट चालकों द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर साइलेंसर द्वारा पटाखे फोड़ना एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाया जा रहा था। इन सभी चालकों के ऊपर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा उनके साइलेंसरों को निकलवा कर नॉर्मल साइलेंसर लगवाया गया। कंपनी द्वारा प्रदत्त वैध साइलेंसर से किसी प्रकार छेड़खानी ना करें यातायात पुलिस ने बुलेट वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया कंपनी द्वारा प्रदत्त वैध साइलेंसर से किसी प्रकार छेड़खानी ना करें, मॉडिफाई साइलेंसर लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत उल्लंघन है, जिसके तहत जुर्माने का प्रावधान है। मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। लगातार जारी रहेगा यह अभियान कवर्धा शहर के भीतर अधिकांश बुलेट वाहन चालकों द्वारा पटाखे की आवाज करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाया जा रहा है, जिसके चलते आम लोग वाहन चलाते वक्त असहज हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर यातायात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *