खरीदी केन्द्र स्थित गोदाम में बिजली की अव्यवस्था,कलेक्टर ने आरईएस के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश
कोरबा । कलेक्टर साहू ने तिलकेजा के धान खरीदी केन्द्र में धान रखने के लिए बनाए गए गोदाम में बिजली की अव्यवस्था पर आरईएस के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। तिलकेजा के धान खरीदी केन्द्र में धान रखने के लिए गोदाम को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा बनाया गया है। कलेक्टर साहू द्वारा धान खरीदी केन्द्र निरीक्षण के दौरान गोदाम में बिजली की व्यवस्था नहीं होने की जानकारी किसानों द्वारा दी गई। कलेक्टर ने बिजली की अव्यवस्था होने की जानकारी मिलने पर आरईएस के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए।