मौसम अलर्ट : दो दिन तक रहेगा कोल्ड डे, बलरामपुर में पारा लुढ़ककर 4.1 डिग्री पहुंचा
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर । मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश में कोल्ड-डे यानी शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। राजधानी समेत प्रदेश में रात के तापमान में पांच से छह डिग्री तक गिरावट आई है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान बलरामपुर मे 4.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड लौट आई है। कई स्थानों पर रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक नीचे गिर गया है। अगले 48 घंटे के लिए सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में शीतलहर चलने की आशंका है।