राजापारा वार्ड पार्षद की अनोखी पहल कांकेर शहर में पहला निःशुल्क ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से वार्डवासियों के चेहरो में आई मुस्कान
कांकेर। राजापारा वार्ड के पार्षद की अनोखी पहल से वार्डवासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही जहाँ वार्ड के पार्षद आनंद चौरसिया द्वारा शुरू से ही वार्डवासियों के प्रति सक्रियता दिखाते हुए नये नये जतन किये जा रहे है जिससे राजापारा वार्डवासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके। इसी तारतम्य में पार्षद आनंद चौरसिया द्वारा मंगलवार को वार्डवासियों को हो रही असुविधाओं के मद्दे नजर निशुल्क ग्राहक सेवा केंद का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य वार्डवासियों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना है जहां वार्डवासियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज निशुल्क उपलब्ध होगी। पार्षद द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया जिसमें घर बैठे लोगों को सुविधाएं मिल जायेगी।
इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर, नरेश बिछिया पार्षद जनकपुर वार्ड, राजकिशोर ठाकुर पार्षद अन्नपूर्णा पारा, शैलेन्द्र शोरी पार्षद एमजी वार्ड सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिनका स्वच्छता टीम की अध्यक्ष दीप यादव, कालिका महोत्सव टीम अध्यक्ष समीर चौहान व आकाश चौरसिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला पटेल, लक्ष्मी बेसरा, नीतू यादव व आरोग्य समिति के सदस्यगणों द्वारा नपा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजापारा वार्ड के पार्षद आनंद चौरसिया ने बताया कि मेरा शुरू से ही लक्ष्य रहा है कि लोगों की अच्छी सुविधायें मुहैया हो सके इसी के चलते पूरे कांकेर शहर का यह पहला वार्ड है जहाँ पार्षद की पहल से निःशुल्क ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है जिसका भरपूर फायदा वार्डवासियों को मिलेगा यही मेरी सच्ची सेवा होगी वार्डवासियों के लिए। वहीं इस कार्य को अंजाम देने में मेरे समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
2500 के पार्षद मानदेय में 2500 बढ़ाकर वार्ड में जिनके घर भी किलकारी गूंजेगी वहाँ 5000 रुपये देने की भी पहल की गई है जिसका भी अच्छा सन्देश लोगों में जायेगा चाहे बेटा हो या बेटी हर बच्चे के लिए 5000 देने की घोषणा मैने की है।