सरोरा के जनसुनवाई विवाद में अब तक 24 ग्रामिणो के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करीब और 150ग्रामिणो के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध की संभावना
तिल्दा-नेवरा। तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरोरा में पिछले दिनों जनसुनवाई के विरोध के मामले पर कुछ ग्रामिणो के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है सूत्रों के अनुसार 24ग्रामिणो के खिलाफ भार.दं.सं.1860की धारा-174,294,242,506के तहत मामला दर्ज की गई है वहीं फुटेज को खंगाला जा रहा है लगभग 150ग्रामिणो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जाने की संभावना है उल्लेखनीय है कि बीते दिन 03सितंबर शुक्रवार को ग्राम सरोरा में संचालित संभव स्पंज एण्ड पांवर प्राइवेट लिमिटेड ने उद्योग विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई आहूत की थी संक्षमअधिकारी अपर कलेक्टर,एस डी एम व तहसीलदार के उपस्थिति में तय समयानुसार जनसुनवाई की शुरुआत की गई तभी ग्रामीणजनो ने जनसुनवाई का विरोध करते हुए स्थगित किए जाने का मांग रखी स्थिती का नजाकत को समझते हुए अधिकारियों ने जनसुनवाई को स्थगित किये जाने की लिखीत आदेश जारी किया फिर भी ग्रामीणो का गुस्सा शांत नहीं हुआ उन्होंने सरपंच बिहारी लाल वर्मा व पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत भवन में ही घेराबंदी कर दिया उनकी मांगे थी कि दस महिना पूर्व महेन्द्रा स्पंज व पांवर प्राइवेट लिमिटेड को गुपचुप तरीके से उद्योग विस्तारीकरण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी की थी उसे निरस्त करे काफी लंबे समय से सरपंच के विरोध में ग्रामीणों के उग्र तेवर को सम्हालने व लोगों को तीतर बितर करने बल प्रयोग भी किया इस विषय पर आरोपी ग्रामिणो का कहना है कि रात में पूलिस ने लाठी चार्ज किया जिससे लोगों को चोटे भी आयी है वहीं पूलिस का कहना है कि ग्रामिणो दर्शाया दो कांस्टेबल को चोट पहूचाया गया है पूलिस वाहन की लाइट फोड़ दी गई है दुसरे दिन 04सितंबर को सरपंच बिहारीलाल वर्मा ने भी कुछ ग्रामिणो के खिलाफ नामजद गाली गलौज व जान से मारने की प्रयास का नामजद रिपोर्ट तिल्दा-नेवरा थाने में दर्ज करायी है ।
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”