बाइक चोर गिरोह के 7 शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा,खुले और भी चोरी के राज
जगदलपु/रायपुर । भानपुरी पुलिस ने रविवार को बाइक चोरी करने वाले शातिर चोरों के एक गिरोह के 7 चोरों को धर दबोचा है। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की है। भानपुरी टीआई राजेश मरई ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोग डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से एक बाइक चोरी कर भानपुरी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने उन चोरों की पकड़ने के लिए नाकेबंदी की और उनके भानपुरी पहुंचने का इंतजार करने लगी। इस बीच पुलिस आसपास चोरों की पतासाजी में भी जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने जगदलपुर की तरफ से भानपुरी आ रहे एक बाइक में सवार तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ करते हुए बाइक के पेपर दिखाने को कहा पर तीनों ने कागजात दिखाने में आनाकानी करने लगे । इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों से कड़ी पूछताछ की,इस पूछताछ में तीनों आरोपियों भरत उर्फ भावेश बंछोर, योगेश नाग और सुकरीत नाग सभी निवासी फरसागुड़ा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि जिस बाइक में वह तीनों भानपुरी आ रहे थे उस बाइक को उन्होंने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से चोरी कि है। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बताया कि करीबन दो महीने पहले भावेश ने कोंडागांव निवासी रितिक ठाकुर के साथ मिलकर जगदलपुर के बस स्टैंड से एक बुलेट सीजी 17 केएस 5380 चोरी कि थी। चोरी करने के बाद उस बाइक को 40 हजार रुपये में रितिक ने कोंडागांव निवासी पवन पटेल और आदर्श नन्द उर्फ गोल्डी के माध्यम से सत्यनारायण पांडेय नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया है। इसके बाद पुलिस ने उस बाइक को भी कोंडागांव के एरला गांव में रहने वाले सत्यनारायण पांडेय के कब्जे से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी गोल्डी ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों वह भिलाई गया हुआ था। वहां से भी उसने एक पल्सर बाइक सीजी 07 बीएफ 2143 को चुरा लिया था। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस बाइक चोरी के मामले में सात आरोपियों आदर्श नन्द उर्फ गोल्डी, सत्यनारायण पांडेय, भरत बंछोर, पवन पटेल, सुकरीत नाग, योगेश नाग और रितिक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 41 (1+4), 379, 411, 34 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की है।
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”