The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

घने जंगलों के बीच ग्राम पाटनखास में नवीन थाना भवन का हुआ भूमि पूजन,आसपास के ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा,अपराधियों पर लगेगा अंकुश

Spread the love
“उदय मिश्रा जर्नलिस्ट”

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के करकमलों से दिनांक 02 मार्च को नवीन थाना भवन निर्माण हेतु ग्राम पाटनखास में भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान प्रशिक्षु आई.पी.एस. मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर डिविजन पुपलेश कुमार, गंभीर चौहान असिस्टेंड कमांडेंट भा.ति.सी.पु. 38 वाहिनि ललितादित्य निलम अनुविभागीय दंडाधिकारी मोहला, एसडीओपी मानपुर हरिश पाटिल, डीएसपी (नक्सल ऑप.) मानपुर अजीत ओगरे, डीएसपी (नक्सल ऑप.) हेम प्रकाश नायक, डीएसपी डीआरजी मानपुर तामेश्वर दीवान, थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी कार्तिकेश्वर जांगड़े, थाना प्रभारी मोहला आशीर्वाद रहटगांवकर, गैंदाटोला अमृत साहू, चिल्हाटी बिलकीश एवं ग्राम पंचायत पाटनखास सरपंच , सरपंच पाटनवाड़वी, जनपद सदस्य , ग्राम पटेल वासड़ी एवं आसपास के करीबन 300 से अधिक गणमान्य नागरिकों एवं पुलिस स्टाफ के बीच भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को घने जंगल में थाना खुलने से सुविधा मिलने एवं मूलधारा में बने रहने के लिये आह्वान किया । ग्रामीणों के द्वारा नवीन थाना खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *