The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भूपेश बघेल को राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी, उस समय भूपेश बघेल राजनीति की ABCD तक नहीं जानते थे— डॉ रमन सिंह

Spread the love

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिलासपुर में एक प्रेसवार्ता में कहा है कि राज्य सरकार ने 3 सालों तक छत्तीसगढ़ को ठगने का काम किया है। धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू करने को लेकर किसानों ने विरोधी बताया है। पूरे छत्तीसगढ़ में माफियाराज चल रहा है, शासन ट्रांसफर उद्योग बनकर रह गया है। छत्तीसगढ़ में प्रशासन पंगु हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में देर से धान खरीदी करने के कारण धान खराब हो रहा है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मेरी परख भूपेश बघेल से नहीं है, मैं 15 साल से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवा दे चुका हूं। जब मैं केंद्रीय मंत्री हुआ करता था तब भूपेश बघेल को राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी, उस समय भूपेश बघेल राजनीति की ABCD तक नहीं जानते थे। प्रदेश में ढाई साल के भीतर जो राजनीतिक कल्चर शुरू हुआ है, वह छत्तीसगढ़ के ठीक विपरीत है। डॉ. रमन ने कहा, छत्तीसगढ़ में डेवलपमेंट के सारे काम ठप्प पड़े हुए हैं। इससे जनता में खासा आक्रोश है। यहां छत्तीसगढ़ में अधिकारियों की पोस्टिंग के लिए बोली लगती है, इसके लिए भूपेश बघेल पूरी तरह जिम्मेदार हैं। छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि जब भूपेश बघेल विपक्ष में थे, तब यही राज्य और केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर 1 नवम्बर से धान खरीदी करने की मांग करते थे, लेकिन अब वे खुद मुख्यमंत्री हैं, तो किसानों के धान को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री के कुर्सी का द्वंद चल रहा है। उत्तर प्रदेश में किसानों की मौत पर भूपेश बघेल 50-50 लाख रुपए की घोषणा करते हैं, मगर छत्तीसगढ़ में किसानों की मौत की उन्हें चिंता नहीं है। बस्तर के सिलगेर में 3 लोगों की मौत हुई है, उनके लिए भूपेश बघेल सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं निकल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *