यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ी नागरिकों के खाते में पैसे भेजे भूपेश सरकारः बृजमोहन

Spread the love

रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार अगर यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ी लोगों के लिए इतनी चिंतित है तो उसे फंसे नागरिकों के खातों में तुरंत पैसे भेजने चाहिए। वहीं उन्होंने यह तंज कसा कि धर्मांतरण के आंकड़े केन्द्र सरकार के नहीं बल्कि स्वयं राज्य सरकार के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब कांग्रेसियों को चुनाव के बाद ईडी के छापों की आशंका भी सता रही है।अग्रवाल आज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।अग्रवाल ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केवल ढकोसला करने और हवा हवाई बातें करने से काम नहीं चलेगा। ये तो सोई हुई सरकार है। अगर आप चिंतित हैं तो फंसे लोगों के खातों में सीधे पैसे भेजें ताकि उनकी आर्थिक सहायता होने से उन्हें परेशानी में राहत मिले।अग्रवाल ने सवाल किया कि क्या सरकार यूक्रेन और रूस की सरकार से बात कर सकती है। क्या राज्य सरकार के पास आंकड़े है कि कितने छत्तीसगढ़ के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। राज्य सरकार पहले उन आंकड़ों को जारी करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना काम करें। जो काम सोनिया जी और राहुल जी का है वो काम उन्हें करने दें। अग्रवाल ने यह भी कहा कि केन्द्रीय सरकार इसकी चिंता कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र की जानकारी का स्रोत राज्य सरकार होती है। 25 हजार आदिवासी बच्चों की मौत पिछले तीन साल में होने के आंकड़े केन्द्र सरकार ने मशीन से नहीं निकाले हैं ये राज्य सरकार ने उपलब्ध कराए हैं। छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट राज्य था अब यह बिजली कटौती का राज्य हो गया है यह आंकड़ा भी राज्य सरकार ने उपलब्ध कराएं हैं। वैसे ही छत्तीसगढ़ में कितना धर्मांतरण हुआ है इसके आंकड़े भी राज्य सरकार ने भी उपलब्ध कराए हैं। राज्य सरकार यहाँ आंकड़े छुपाती है लेकिन केन्द्र सरकार और लोकसभा में गलत आंकड़े भेजेंगे तो इनके और अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई हो सकती है। वैसे आज नहीं तो कल राज्य सरकार के आंकड़े बेनकाब होंगे ही। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसियों को अब चुनाव के बाद ईडी के छापों की आशंका सता रही है। इनको समझ में आ रहा है कि अब इनके गलत काम, अवैध कमाई और भ्रष्टाचार लम्बे समय तक नहीं चलने वाला है। उन्होंने राज्य सभा में कांग्रेस के प्रत्याशी के सवाल पर कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन हमारी यही अपेक्षा है कि कांग्रेस राज्य सभा में किसी छत्तीसगढ़ी को भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.