पुलिस की बड़ी कार्रवाई :मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर । टिकरापारा थाना पुलिस ने गोकुल नगर स्थित मकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया नसीम परवीन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था । प्रार्थिया दिनांक 20.09.2021 को रात्रि अपने घर में सोयी थी तथा परिवार के अन्य सदस्य भी अलग – अलग कमरों में सोये थे। इसी दौरान रात्रि करीबन 02ः45 बजे प्रार्थिया की ननद आसिया बेगम ने अपने भाई उस्मान का नाम लेते हुए चिल्लाई कि घर के रूम में कोई चोर घुस गया है। जिस पर प्रार्थिया आवाज सुनकर अपने पति उस्मान के साथ उठकर रूम से जैसे ही बाहर निकली तो दो अज्ञात व्यक्ति घर के रूम से निकल कर भाग गये। रूम में जाकर देखने पर सामान अस्त व्यस्त था आलमारी खुला हुआ था, अलमारी में रखी सोने का टाप्स, लाॅकेट, नगदी रकम तथा एक नग मोबाईल नहीं था। दोनों अज्ञात चोर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 392/21 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। फिरहाल आरोपी पुलिस के कब्जे में है।