बड़ी खबर: 43 नक्सलियों ने एसपी और सीआरपीएफ अधिकारीयों के सामने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। बस्तर के सुकमा जिले में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। 43 नक्सलियों ने एसपी सुनील शर्मा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस दौरान वहां सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।

जानकारी मिली है कि सुकमा में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान के अंतर्गत 43 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में नक्सलियों ने एसपी सुनील शर्मा के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।