बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में होम आइसोलेशन की गाइडलाइन बदली,जाने पूरी खबर
रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद छत्तीसगढ़ में होम आइसोलेशन की गाइडलाइन बदल गई है। नए नियमों के मुताबिक हल्के लक्षण और बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को अब 14 दिन की जगह 7 दिन में ही होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा सकता है। इन मरीजों को डिस्चार्ज करने से पहले किसी कोविड जांच की आवश्यकता भी नहीं होगी। अब तक होम आइसोलेशन की अवधि 14 दिन निर्धारित थी। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को होम आइसोलेशन के नए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए सात दिन का होम आइसोलेशन ही काफी है। आइसोलेशन के आखिरी तीन दिनों यानी 5वें, 6वें और 7वें दिन मरीज को बुखार न आए तो डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।