सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज
रायपुर। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत होने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश वर्मा पिता प्यारेलाल वर्मा 38 वर्ष ग्राम सिलतरा थाना धरसीवा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 10 जनवरी को वे और उनका साढू अलग—अलग बाइक से परिवार समेत ग्राम मुंगाडीह से वापस सिलतरा धरसींवा आ रहे थे। तभी शाम साढ़े 4 बजे अज्ञात वाहन ने एनएच 30 मार्ग पर साढू वेदराम वर्मा पिता सुकलाल वर्मा 42 साल ग्राम देवादा पाटन को ठोकर मार दिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 304,279 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।