बड़ी खबर: राजीव गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया,जिले में माहौल गरम

Spread the love

धमतरी। धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में ग्राम पंचायत दुगली स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को 28 अक्टूबर की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर दुगली में स्थापित उनकी आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया था। ज्ञात हो कि 14 जुलाई 1985 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का दुगली आगमन हुआ था, तब से दुगली को राजीव ग्राम के नाम से भी जाना जाता है। वे सोनिया गांधी के साथ दुगली पहुंचे थे और गांव को गोद लिया था। राजीव गांधी ने 2.30 घंटे गांव में बिताए थे। इस दौरान उन्होंने कमार परिवार के साथ भोजन भी किया था। 20 अगस्त 2019 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कैबिनेट के अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में इसका अनावरण किया था। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की खबर पूरी जिले में तेजी से फैल गई है और कांग्रेसी इस घटना से काफी आक्रोशित बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.