कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत : छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 5.87 प्रतिशत पर पहुंचा
रायपुर । प्रदेश में कोरोना मरीजों में लगातार कमी आ रही है। गुरुवार को पॉजिटिविटी दर 5.87 प्रतिशत रही। 2454 कोरोना के नए मरीज मिले। वहीं 12 लोगों की मौत हो गई जिसमें दुर्ग और जांजगीर चांपा में दो-दो, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, कोरिया और दंतेवाड़ा से एक-एक मरीज की मौत हो गई। सबसे अधिक मरीज दुर्ग 286, रायपुर में 284, राजनांदगांव में 192, बिलासपुर 156, बलरामपुर में 104 और कांकेर में 163 मरीज मिले। बाकी जिलों में 100 कम मरीज मिले। अब तक 1134322 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 1100346 ठीक हो चुके है। वहीं 13 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में वर्तमान में 20 हजार 81 मरीज सक्रिय है।