बिहार के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की बारिश के चलते आपात लैंडिंग कराई गई
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के चलते शुक्रवार को गया में आपात लैंडिंग कराई गई। जद (यू) प्रमुख शुक्रवार सुबह गया और औरंगाबाद सहित सूखा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने गए थे। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “[हेलीकॉप्टर] लौटने पर रास्ते में बादल का सामना करना पड़ा क्योंकि पटना में बारिश हो रही थी। हमने इसे गया की ओर मोड़ दिया।”