खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में तीन युवकों की मौत
रायपुर । सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बाइक सवार टकरा गये। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर चांपा जिले के नेशनल हाइवे-49 में बनारी गांव के पास एक बाइक हादसे का शिकार हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार हादसा देर रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। वहीं अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पीएम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है।