आदित्यनाथ ने कांग्रेस को बताया आतंक की जननी,टीएस सिंहदेव ने पलटवार कर क्या कहा आगे पढ़ें

Spread the love

रायपुर । UP में अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। वहां के गर्म राजनीतिक माहौल की तपिश छत्तीसगढ़ में भी उबालती ​दिख रही है। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। उसमें उन्होंने लिखा, कांग्रेस देश में आतंकवाद की जननी है। देश को जख्म देने वाले लोगों को बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा है तो सभी का सम्मान है, आस्था का सम्मान है। कुछ देर बाद ही इस बयान पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उन्होंने लिखा, इतिहास पलटाकर देख लें। कांग्रेस नेता स्वतंत्रता संग्राम के जनक और जननी रहे हैं। देश को जख्मी और उसके नागरिकों को निरंतर प्रताड़ित तो भाजपा कर रही है, जिसने न तो कभी किसी आस्था का सम्मान किया है बल्कि राष्ट्र के आत्मसम्मान को भी तार-तार किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट ने योगी के बयान को रुपाणी इफेक्ट बताया। लिखा-बारिश गुजरात में हुई, छाता लखनऊ में तन गया। कांग्रेस को गाली देकर सत्ता बचाने की जुगत में एक सत्ताभोगी जुटा है। देश को तो जख्म गांधी जी को सीने में गोली मारकर गोडसे ने दिया था। कांग्रेस की ओर से लिखा गया, गोडसे की परंपरा और विचारधारा के हर बिच्छू का डंक देश की जनता खींचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.