अवैध शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार , 83 पव्वा देसी शराब जब्त
”संजय चौबे”
रायपुर /मुंगेली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविवार ने एक बाइक सवार को गिरफ्तार कर 83 पव्वा देसी अवैध शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूर्ण कानून व्यवस्था के मददेनजर करते हुये होटल, ढाबा, सराय, के चेकिंग के दौरान पुलिस को मुख़बिर से सुचना मिली की एक व्यक्ति बाइक से अवैध शराब लेकर जा रहा है,जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कन्हैया सोनवानी पिता पकूल सोनवाली उम्र 38 वर्ष निवासी फुलवारी थाना जरहागांव जिला मुंगेली बताया।तलाशी लेने पर उसके बाइक पर एक बोरी में रखा 83 पव्वा अवैध देसी शराब बरामद हुआ,जिसकी कीमती 6640 रूपये बताया गया है । आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59क, आबकारी एक्ट का अपराध करने पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।