The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नक्सलियों के 14 ठिकानों पर एक साथ दी दबिश,कई सदस्यों के गिरफ्तारी की खबर

Spread the love

THEPOPATLALराष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की तलाश में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 14 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। मामला जुलाई 2019 में बस्तर के नगरनार के पास हुई एक मुठभेड़ से जुड़ा हुआ है। इस मामले में आरोपियों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी उनके संपर्क और नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े लोगों के घर तक पहुंची हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सबसे पहले प्रकाशम जिले में कवि और विप्लव रचयितला संघम के नेता जी। कल्याण राव के घर पर छापेमारी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कल्याण राव के पास से नक्सली साहित्य भी जब्त किया है। कल्याण राव, प्रतिबंधित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी के सदस्य अक्कीराजू हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण का करीबी है। अक्कीराजू की इसी साल 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के जंगल में किडनी संबंधी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। रामकृष्ण की शादी कल्याण राव की साली से हुई थी। दोनों ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ साल 2004 में हुई नक्सलियों की वार्ता में हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वकील और महिला संघ की नेता अन्नपूर्णा के घर पर भी छापा मारा है। इन स्थानों से नक्सली साहित्य, प्रतिबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देर शाम बताया है, यह छापेमारी हैदराबाद, रचकोण्डा, मेडक, प्रकाशम, विशाखापट्‌टनम, विजयवाड़ा और नेल्लौर में हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी मार्च 2021 से इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *