राजीव भवन में प्रथम प्रधानमंत्री प्रिदर्शनिय इंदिरा जी की जयंती पर याद कर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
जगदलपुर/बस्तर । जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राजीव भवन में भारत की पहली सशक्त महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गाँधी जी की जयंती सादगी व गरिमा के मनाई गई कांग्रेसियों ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ततपश्चात तत्पश्चात विचार संगोष्ठी का आयोजन किया । महापौर सफीरा साहू ने अपने विचार व्यक्त कर कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके अंदर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी इंदिरा का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ पिता जवाहर लाल नेहरू आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वालों में शामिल थे वही दौर रहा, जब 1919 में उनका परिवार बापू के सानिध्य में आया और इंदिरा ने पिता नेहरू से राजनीति का ककहरा सीखा। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वह बखूबी समझती थीं यही वजह रही कि उनके सामने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी उन्नीस नजर आने लगते थे अत: पिता के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी में इंदिरा गांधी का ग्राफ अचानक काफी ऊपर पहुंचा और लोग उनमें पार्टी एवं देश का नेता देखने लगे वह सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनीं शास्त्री जी के निधन के बाद 1966 में वह देश के सबसे शक्तिशाली पद ‘प्रधानमंत्री’ पर आसीन रही। सभा को जावेद खान, शहनावाज खान, अंकित सिंह, प्रवीण जैन, सहित अन्य वक्ताओं ने भी आयरण लेडी इंदिरा जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा ने किया।
यह रहे मौजूद….
कनकदई नाग, कल्पना मेश्राम, बी ललिता, माधुरी शर्मा, बटोही शर्मा, कोमल सेना, कमलेश पाठक, पूरन ठाकुर, मनोज ठाकुर, हरिशंकर सिंह, सीमाब खान,शहनवाज़ खान, अंकित सिंह, पापिया गाईन, अफ़रोज़ बेगम, एस दन्तेश्वर राव,नरेंद्र तिवारी, उत्तम साहू, अजय बिसाई,उपेंद्र बांदे, नवल नाग,उमेश सेठिया, प्रवीन जैन,रोहित पाणिग्राही, राजकुमार सेठिया,अवधेश झा, संजय रॉय, संदीप दास,महेश ठाकुर, सुजीत नाग,चन्द्रभान झाड़ी,शेखर राव सहित जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल/महिला कांग्रेस/युवक कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों , वरिष्ठ कांग्रेसियों व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।