पार्षद सूरज बंछोर हत्या कांड में पुलिस जांच पर उठने लगे सवाल
भिलाई । चरोदा नगर निगम के वार्ड दो के पार्षद सूरज बंछोर की हत्या के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस बीच पुलिस की जांच को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार को पुलिस ने डेमो किया और वारदात स्थल पर पड़े सूरज के खून का सैंपल लिया। इस पर दूसरे दिन सैंपल लेने से परिजन आक्रोशित हो गए। करीब 60-70 की संख्या में परिजन भिलाई तीन थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। सूरज की बहन रश्मि वर्मा सहित अन्य परिजनों ने हत्या मामले की जांच में देरी का आरोप लगाया।रश्मि वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनके भाई का कत्ल सोमवार की रात हुआ था। पुलिस को ब्लड और अन्य सैंपल मंगलवार को लेना था, लेकिन एक दिन बाद बुधवार को सैंपल लेने का क्या मतलब है। रश्मि ने आरोप लगाया सूरज का मोबाइल ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग वाला था। उसके मोबाइल का पता पुलिस अब तक नहीं लगा पाई है। अगर भाई का मोबाइल मिल जाता है तो सारी सच्चाई अपने आप खुल जाएगी। पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझाया उसके करीब एक घंटे बाद परिजन वहां से घर लौटे।