पीतईबंद एनीकट में 30 घंटा बाद भी नहीं मिला दूसरा आदमी
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। गुरुवार को सुबह लट्ठे पकड़ने के लिए सात व्यक्ति पीतईबंद महानदी में कूद गए थे जिनमें से चार व्यक्ति बाहर निकल गए। एक आदमी एनीकट के चौराहे पर फंस गए थे तथा दो व्यक्ति बह गए थे जिनमें से फंसे हुए व्यक्ति को आरएफ की टीम ने गुरुवार को शाम 4:30 बजे बाहर निकाल दिया उसके बाद से बह गए दोनों लापता युवक को ढूंढने के लिए टीम लगातार प्रयास करते रहे और शुक्रवार की सुबह टीम को सफलता हाथ लगी और धर्मनिषाद उम्र 30 वर्ष की लाश मिला। पोस्टमार्टम पश्चात पंचनामा बनाकर राजिम पुलिस परिजनों को लाश सौंप दिया। बावजूद इसके टीम का काम बंद नहीं हुआ वह लगा हे बोट के सहारे ढूंढ रहे हैं। सुबह से शाम हो गए लेकिन दूसरा लापता व्यक्ति देवनाथ सोनवानी उम्र लगभग 46 वर्ष अभी तक नहीं मिल पाया है ऐसे में टीम के जवान हौसला नहीं खोया हैं और पूरे उत्साह के साथ दूसरे व्यक्ति को भी ढूंढ ढूंढ रहे हैं। 30 घंटे बाद भी टीम के जवानों का हिम्मत कम नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार चार एनीकेट बने हुए हैं पिछले दिनों नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लट्ठे भी आ रहे थे जिन्हें पकड़ने के लिए यह ग्रामीण नदी में कूद पड़े इस तरह की लापरवाही उन्हें भारी पड़ा और यह बड़ा हादसा हो गया। इससे न सिर्फ गांव के लोग बल्कि पूरा जिला सकते में है गांव में गमगीन माहौल है तो शहर में चर्चा का माहौल बना हुआ है।