किराना की दुकान में सामान चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,चोरी के सामान जब्त
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। ग्राम पोटियाडीह के किराना दुकान से तेल, गैस सिलेंडर, सीसी कैमरा चुराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी 7–8 जुलाई को ग्राम पोटियाडीह आमापारा निवासी चन्द्रकांत साहू के जय अम्बे किराना दुकान में तेल ,कैमरा एवं गैस टंकी को रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा छत के रास्ते से प्रवेश कर चोरी कर ले गए थे।प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ थाना अर्जुनी में अपराध धारा 457 , 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी। मुखबीर से सूचना मिली कोई व्यक्ति तेल से भरा डिब्बा बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो अपना नाम वागिश यादव बताया। बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी नागेश पटेल , कुबेर राम साहू , राहूल पटेल के साथ मिलकर 6-7 दिन पूर्व ग्राम पोटियाडीह के एक किराना स्टोर्स से 20 लीटर का तेल,कैमरा,गैस सिलेंडर का टंकी चोरी करना बताया। साथ ही चोरी की इंडेन गैस टंकी को ग्राम लोहरसी निवासी सरोज साहू को 1000 / – रूपये में बेचना भी बताये ।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी गई सामग्री को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी वागिश यादव पिता छन्नू राम यादव उम्र 28 साल निवासी गणेश चौक पोटियाडीह,नागेश पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 21 साल निवासी आमापारा पोटियाडीह, कुबेर राम साहू पिता अजुज राम साहू उम्र 24 साल निवासी शीतलापारा मुजगहन, राहूल पटेल पिता चन्द्रप्रकाश पटेल उम्र 19 साल निवासी ओम मिष्ठान के पास रत्नाबांधा धमतरी और एक महिला उम्र 45 साल निवासी लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 457 , 380 411 , 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों को पकड़ने में थाना अर्जुनी से निरीक्षक गगन वाजपेई, उनि. लक्ष्मी नारायण साव, सायबर सेल तकनीकी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे,उप निरी.अनिल यदु , प्रआर देवेन्द्र राजपूत आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना, आनंद कटकवार, कृष्ण कन्हैया पाटिल, सितलेश पटेल शामिल है।