दो वाहनों की बीच जबरदस्त टक्कर,2 की हालत नाजूक

Spread the love

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में शनिवार देर रात ट्रैक्टर और तूफान वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में घायल हुए 2 ग्रामीणों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का गीदम अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा गीदम-बारसूर मुख्यमार्ग में हुआ है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक गीदम-बारसूर मुख्यमार्ग में रोंजे गांव के पास ट्रैक्टर और तूफान वाहन की टक्कर हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई और तूफान वाहन खेत में जा घुसी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार ग्रामीण काफी दूर तक फेंका गए थे। हादसे के बाद गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे जिन्होंने सभी घायलों को निकाला। जिसके बाद इस हादसे की सूचना फौरान गीदम थाना और एंबुलेंस 108 को दे गई। मौके पर पहुंचे जवानों ने ग्रामीणों की मदद से सभी 14 घायलों को एंबुलेंस 108 से गीदम अस्पताल पहुंचाया। जिनमें 2 ग्रामीणों की स्थित बेहद नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.