प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में जय कंसारी ने चित्रकला में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
नवापारा/राजिम। राजिम सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत क्रियाशील संस्था हैं शारीरिक मानसिक नैतिक और बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर विभागीय, प्रांतीय, क्षेत्रीय साथ ही अखिल भारतीय स्तर तक की प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं जिससे भैया बहिन में छुपी प्रतिभा को सामने आने का अवसर प्राप्त हो कोरोनाकाल में जहाँ पढ़ाई-लिखाई सब ऑनलाइन हुआ ,सभी घर पर रहे वही विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संस्कृति महोत्सव 2021-22 का ऑनलाइन आयोजन किया गया ताकी बच्चों का उत्साह बना रहे जिसमें शिशु, बाल, किशोर और तरुण वर्ग के लिए रंगोली, प्रश्नमंच, वाद -विवाद एकल गीत भजन, तात्कालिक भाषण, एकल अभिनय के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता सम्मिलित हैं।सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा के कक्षा पंचम में अध्ययनरत बालक जय कंसारी ने विभागीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रांतीय प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया जय कंसारी ने प्रकति संरक्षण जिसमें पेड़ पौधे के महत्व को सुंदर ढंग से कागज पर उकेर कर प्रकृति से प्रेम करने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संदेश दिया इस चित्रकला की सभी ने बहुत सराहना व तारीफ की ।विद्यालय के प्राचार्य नरेश यादव, परीक्षा प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा ने शील्ड और प्रसशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,व उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।भैया जय कंसारी को इस सफलता पर विद्यालय के आचार्य दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू, नारायण पटेल, तामेश्वर साहू संजय सोनी ,नंद कुमार साहू ,रेणु निर्मलकर ,सरोज कंसारी वाल्मीकि धीवर, आरती शर्मा, शेखरसुमन देवांगन ,लक्ष्मी निषाद, भारती धीवर, रोशनी देवांगन, खिलेश साहू, आचार्यो ने बधाई दी।उक्त जानकारी प्रचार प्रसार विभाग से सरोज कंसारी ने दी।