24 नग मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर में घूम-घूम कर मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 नग फोन बरामद किया है। दोनों चोर जहां ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर पहुंचकर हाथ साफ करते थे। आरोपी चोरी किये फोन को बिक्री करने के फिराक में घूम रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से करीब ढाई लाख रुपए कीमत की मोबाइल जब्त की गई है।मामले में खरोरा थाना पुलिस की कार्रवाई जारी है।