जन सहयोग संस्था द्वारा जरूरत मंद लोगों को किया गया मास्क वितरण, लोगों को जागरूक करने किया प्रयास
कांकेर। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वंय की सुरक्षा ही बचाव है के उद्देश्य से शहर में आज सुबह जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क वितरण अभियान शुरू किया गया। इसकी प्रथम कड़ी में अटल आवास में रहने वाले ग़रीब लोगों को मास्क प्रदान किए गए। इसके पश्चात अन्य झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में भी मास्क वितरण की योजना है । जन सहयोग संस्था को सूचना मिली थी कि ज़िला प्रशासन द्वारा मास्क लगाने हेतु कड़े आदेश जारी कर दिए गए थे जिससे घबराकर अचानक शहरी तथा ग्रामीण लोग दुकानों पर मास्क लेने गए लेकिन बढ़ी हुई क़ीमत के कारण अनेक लोग नहीं ख़रीद पाए । इस समस्या के समाधान हेतु जन सहयोग संस्था के सदस्यों ने तय किया कि क्यों ना ग़रीबी रेखा से नीचे गुज़र बसर करने वाले लोगों को संस्था की ओर से फ्री मास्क दिया जाए। इसी इरादे के साथ आज अटल आवास जाकर सुबह सवेरे वहां रहने वाले ग़रीब तबके के लोगों को घरों में जाकर और खोज खोज कर मास्क प्रदान किए गए, जिससे वे लोग बहुत खुश हुए और संस्था के सदस्यों को धन्यवाद तथा दुआएं देने लगे। आज उपस्थित संस्था के नौजवान उत्साही सामाजिक कार्यकर्ताओं में अजय पप्पू मोटवानी के अलावा संजय मंशानी, चरण यादव, घनश्याम मोटवानी, प्रमोद सिंह ठाकुर, सदा साहू, सागर देव, चंद्रशेखर देव ,धर्मेंद्र प्रताप देव, दिनेश मोटवानी तथा मोहल्ले के अन्य अनेक उत्साही युवक शामिल हुए। मोहल्ले में संस्था की ओर से तैयार किए गए फ्लेक्स बैनर लगाए गए ,जिनमें कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार नारा था , “दो गज़ की दूरी,मास्क है ज़रूरी” इस नारे के साथ कॉलोनी में भ्रमण करते हुए जन सहयोग संस्था के सदस्यों ने निवासियों से अपील की, कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। पहली बार में लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था, दूसरी बार में भी और अब तीसरी बार में तो जागरूकता अति आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति बिना काम घर से बाहर ना निकले और किसी को भी कोरोना का लक्षण दिखाई दे, तो स्वास्थ्य विभाग से निशुल्क सहायता प्राप्त करें। आपका अस्पताल कोई बहुत दूर नहीं है, वहां जाकर वैक्सीन या जो भी चिकित्सा सहायता चाहिए, ले सकते हैं। अजय पप्पू मोटवानी एवं साथियों ने उन घरों में भी दस्तक दी, जिनके सदस्य कोरोना के गत वर्ष दिवंगत हुए थे। परिवार के सदस्यों को धैर्य दिलाते हुए उनसे कहा कि आप लोग अब अपने पड़ोसियों तथा मोहल्ले वासियों का भी ध्यान रखें ताकि उनके साथ वैसा ना हो, जैसा आप के साथ हुआ, उसे ईश्वर की मर्जी मानिए और समाज सेवा में लग जाइए। जन सहयोग संस्था के प्रमुख अजय पप्पू मोटवानी ने मोहल्ले वासियों से विदा लेते हुए कहा कि यदि कोई छूट गये हों ,नहीं मिले हों ,तो वे हमारी दुकान में आकर मास्क अवश्य ले जाएँ तथा कोरोना से बचने हेतु कलेक्टर साहब ने जो भी अपीलें की हैं, उन पर ध्यान देते हुए सरकार को सहयोग करें। स्वास्थ्य विभाग के अमले की प्रतीक्षा न करते हुए स्वयं अस्पताल जाकर उनके बताए हुए सुझावों के अनुसार कोरोना से निर्णायक लड़ाई करें।