The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संकरे सड़क पर बेतरतीब खड़ी ट्रकों से राहगीर परेशान, सूचना के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। लखनपुरी से लेकर नयापारा पहाड़ी तक उड़कुड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर संग्रहण केंद्रों में धान खाली कराने पहुंचने वाले ट्रकों की लंबी लाइन लगे रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पहाड़ी के पीछे में धान संग्रहण केंद्र खोला गया है यहां रोज बड़ी संख्या में ट्रक धान खरीदी केंद्रों से धान लेकर ट्रक खाली कराने पहुंचते हैं इसके चलते लखनपुरी से लेकर धान संग्रहण केंद्र तक सड़क के किनारे खड़ी रहती है इसके चलते उड़कुड़ा मैनपुर चंदेली की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चे सुबह लखनपुरी कांकेर चारामा पढ़ने जाते हैं वहीं शिक्षक शिक्षिकाएं अपने वाहनों से आना-जाना करते हैं जिन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है लैम्पस अध्यक्ष रामसेवक जुर्री ने बताया उन्होंने डी. एम. ओ. तक आमजन को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है लखनपुरी के वार्ड पंच नरेश नाग ने बताया एक तो सड़क पहले से कंडम है वही भारी वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से आमजन को परेशानी हो रही है सड़क भी सकरा है इस ओर शासन-प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है लखनपुरी आसपास के जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना पहले भी कांकेर सांसद मोहन मंडावी को मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं सांसद द्वारा जल्द से जल्द सड़क मरम्मत चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *