एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी ट्रक से ग्रामीणों ने लाखों के चने लूट लिए,वीडियों हुआ वायरल
”संजय चौबे”
बिलासपुर । राजनांदगांव से बिहार के मीरगंज के लिए फूटे चना लोड करके जा रही एक ट्रक एक्सीडेंट हो गई। जिसके बाद ट्रक में लोड चना ग्रामीणों ने लूट लिये। मामले की रिपोर्ट बिलासपुर के हिर्री थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव थाना बसंतपुर राहुल माखीजा 30 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का चना फैक्ट्री है जो हरिओम शक्ति इंडट्रीज के नाम से फर्म है।25.05.2022 के करीबन 08:00 बजे ट्रक क्रमांक CG 07 AX 9803 में ड्रायवर राजकुमार पिता पन्नालाल के द्वारा ट्रक में 982 बोरी चना प्रत्येक में 30 KG भरा हुआ बिहार मीरगंज भेजा जा रहा था। प्रार्थी के ट्रांसपोर्टर आगरा उरई रोड लाईन्स भिलाई से मोबाईल में सूचना मिला की पेन्ड्रीडीह सकरी बाई पास रोड में प्रार्थी की ट्रक अन्य दो ट्रक से टकरा गई है।एक्सीडेंट ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया तथा खलासी नही था ड्रायवर को अस्पताल ले गये है। मौके पर जाकर देखने पर ट्रक में लोड चना फूटा चना कीमत 3 लाख रुपये को किसी ने लूट लिया था। वहीं क्षतिग्रस्त ट्रक से चना का बोरी लूटने का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रक पर चढ़कर चना की बोरिया उतार कर ले जा रही है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।