दुकानदार से ऑनलाईन 4 लाख 14 हजार की ठगी,आरोपी ने 20 हजार रुपये खाते में भेजने का दिया था झांसा
”संजय चौबे”
गरियाबंद। जिले में फोटोकापी दुकानदार को क्यूआर कोड भेजकर 20 हजार रुपये भेजने का झांसा देकर 4 लाख 14 हजार रुपये की ऑनलाईन ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की रिपोर्ट फेंगेस्वर थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रंमांक 12 विनायक नगर फिंगेश्वर निवासी रोहित कुमार सिन्हा 54 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी के मोबाइल पर 22 मई को एक कॉल आया,कॉल करने वाले ने खुद को उसका दामाद बताया और कहा कि वह उसके खाते में 20 हजार रुपये डाल रहा है इसके लिए वह क्यूआर कोड भेज रहा है जिसमें वह 18988रुपये भेज दो फिर तुम्हारे खाते में 20 हजार रुपये आ जाएगा। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के कहे अनुसार पेटीएम से ऑनलाईन रुपये भेज दिए,जिसके बाद प्रार्थी के खाते से अलग—अलग बार में 24 मई तक कुल 4 लाख 14 हजार 229 रुपये ठगी कर लिये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।