अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार,35 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 121 पौव्वा अंग्रेजी शराब व बाइक जब्त
”संजय चौबे”
बलौदाबाजार/रायपुर । बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन लोगोें को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 121 पौव्वा अंग्रेजी व एक पल्सर बाइक जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार 26 मई को दोपहर पलारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम अछोली में एक व्यक्ति को कच्ची महुआ शराब अपने घर के बाड़ी में रखने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच रेड की कार्रवाई के दौरान पलास्टिक की थैली में 5—5 लीटर भरा कुल सात थैली में 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 3500 रुपये बताई गई है। आरोपी का नाम पुछने पर उसने अपना नाम राजेश नवरंगे 25 वर्ष पिता पिता हिरालाल नवरंगे निवासी ग्राम अछोली थाना पलारी बताया है।इसी तरह बाइक से अवैध शराब तस्करी करने की सूचना पर ग्राम कोदवा गबौद रोड के पास 26 मई को पुलिस ने एक पल्सर बाइक में सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली तब एक थैला में रखा 121 पौव्वा अंग्रेजी शराब गोवा कुल 21.780 बल्क लीटर कीमती 14520 रूपये एवं एक मोटर सायकल क्रमांक CG22 V 1705 कीमती 50000 रूपया जुमला 64520 रूपये को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम सजल चतुर्वेदी पिता जंतरू चतुर्वेदी ग्राम कोदवा पलारी तथा धर्मेन्द्र कुमार मारकण्डेय पिता रमेश कुमार मारकण्डेय ग्राम गोड पलारी बलौदा बाजार बताया है। सभी आरोपियों आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।