The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बस संचालकों और मालिकों से बस स्टेंड शिफ्टिंग पर चर्चा की—अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में बसों के आने-जाने से होने वाले प्रभाव का आकलन किया जाएगा

Spread the love

रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मंगंलवार को जिला कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस भवन में बस संचालकों और बस मालिकों की बैठक लेकर नवीन बस टर्मिनल शीघ्र शुरू करने पर जोर दिया और पुराने बस स्टेंड पंडरी से इस नए बस टर्मिनल में शिफ्टिंग के दौरान आने वाली संभावित परिस्थितियों एवं कठिनाइयों और उनके समाधान पर चर्चा की।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में सभी बस संचालकों और मालिकों से एक-एक करके उनकी बात, समस्याओं और शंकाओं को सुना और उन पर गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजधानी की गरिमा के अनुरूप रायपुर के भाठागांव में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाया गया है। यहां उत्कृष्ट स्तर की अधोसंरचना उपलब्ध है और यह रिंग रोड के समीप है। पंडरी बस स्टेंड में बड़ी संख्या में बसों के शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुजरने के कारण यातायात संबंधी व्यापक समस्या का सामना नागरिकों को करना पड़ता है। अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से बस चलने पर शहर के अंदर की मुख्य मार्गो का यातायात का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आ सकेगी।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बस संचालकों और मालिकों के सुझाव से सहमत होते हुए कहा कि शाम के समय जब यातायात का दबाव काफी होता है, ऐसे समय अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में अनेक बसों के आने-जाने के दौरान पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया जाना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी सुधार किए जा सकें। इस आकलन के लिए उन्होंने बुधवार 10 नंवबर को 5.30 बजे शाम का समय निश्चित किया और इस दौरान यातायात की वीडियोंग्राफी भी कराने को कहा। ट्राइयल रन के दौरान आरटीओ और डीएसपी ट्रैफ़िक को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में बस संचालकों और मालिकों ने बस स्टेंड शिफ्ट करने में होने वाली समस्याओंके बारे ने अवगत कराया गया । एक प्रश्न के उत्तर का कलेक्टर ने कहा कि पुराने बस स्टैण्ड के दुकानों का भी व्यवस्थापन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वाजिब समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *