पी जी कॉलेज में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम का समापन

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग, आइक्यूएसी एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय रिसाली भिलाई के तत्वावधान में असेस्मेंट ऑफ फिजियो केमिकल एंड बायोलॉजिकल पैरामीटर ऑफ वाटर बॉडीज विषय पर 10 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम एम. ओ. यु. के तहत पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी. एस. चौहान एवं सेंट थॉमस कालेज के प्राचार्य डॉ. एम.सी. रॉयमन के संयुक्त अध्यक्षता में मुख्य वक्ता डॉ भारत लाल साहू सहा.प्राध्य.के उपस्थिति में 2 सितम्बर को प्रारंभ होकर 14 सितंबर 2023 तक चलेगा।उपरोक्त सर्टिफिकेट कार्यक्रम का कुल समयावधि 30 घंटे का है जिसमे प्रत्येक दिवस अलग अलग विषय विशेषज्ञों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 3घण्टे व्याख्यान प्रस्तुत किया जाता हैं।आज इस कार्यक्रम का आज अंतिम दिवस है। प्राचार्य डॉ. बी. एस. चौहान सर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रूप से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है।ऑनलाइन के माध्यम से संचालित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम से ज्ञानवर्धक जानकारी सीखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.