खड़ी ट्रक से बाईक सवार टकराया हादसे में पिताव बेटी की दर्दनाक मौत, पत्नी को घायल
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आज एक बार फिर एक सड़क हादसे में पिता व बेटी की दर्दनाक मौत हो गई व पत्नी को घायल परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के ग्राम लाल माटवाड़ा निवासी खजूरनाथ सोनकर 45 वर्ष, पत्नी हेमलता सोनकर 42 वर्ष व बेटी तोमेश्वरी सोनकर 20 वर्ष तीनों मोटरसायकिल क्रमांक सीजी 19 बीएम 5678 में अपने गांव से शुक्रवार को रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12.15 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चारामा के पहले ग्राम जैसाकर्रा के मनोज ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीपी 7638 से टकरा गये व बाइक चालक पिता खजूरनाथ सोनकर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल बेटी तोमेश्वरी सोनकर, पत्नी हेमलता सोनकर को चारामा के अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान तोमेश्वरी सोनकर ने भी दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर विवेचना में जुट गई है। पुलिस ने पिता-बेटी के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है।