पिज्जा कर्मचारी से चाकू की नोक पर लूट,मोबाइल व नगदी छीनकर भाग निकले बाइक सवार
”संजय चौबे”
भिलाई। डोमिनोज पिज्जा कर्मचारी से बाइक सवार दो युवकों ने चाकू टिकाकर 2500 रुपये एवं मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट नेवई थाने में 7 मई को दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम करगाडीह उतई निवासी हितेश कुमार 25 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह नेहरू नगर चौक भिलाई डोमिनोज पिज्जा रेसटोरेंट में पिज्जा बनाने का कार्य करता है। 05 मई को उसकी ड्यूटी शाम 5 से रात्रि 2 बजे तक था। ड्यूटी से छूटने के बाद वह बाइक से वापस अपने ग्राम करगाडीह जा रहा था। रात्रि करीब 3 बजे रिसाली सेक्टर उतई रोड हनुमान मंदिर के पास एक मोटर सायकल हीरो होण्डा ग्लैमर में दो अज्ञात लडके मिले जिन्होंने उसे रोका व चाकू दिखा कर जेब में रखे एक नग मोबाईल वीवो वाय 19 तथा पर्स में रखे 2500 लूटकर कर भाग गए। मोटर सायकल का नंबर वह नहीं देख पाया। बाइक सवार दोनों युवक करीब 18 से 20 वर्ष के थे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।