कार ने बाइक सवार को ठोका, मौत
रायपुर। टेकारी रोड पर आज सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार कुश साहू (टेकारी निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। कुश दूध बेचने का काम करता था । किसी काम से बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे इलाके में भारी जाम लग गया। पुलिस ने हंगामा शांत कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया।

