तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार घायल, हादसे में 3 साल का मासूम बाल-बाल बचा
रायपुर । राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया वहीं तीन साल का बेटा बाल -बाल बच गया। एक्सीडेंट के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट पर सिविललाइन थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दलदल सिवनी रायपुर निवासी मोहम्मद अमीम ३० वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 अगस्त को वह अपने 3 साल के बेटे को लेकर मोटरसाइकिल से दलदल सिवनी जा रहा था तभी रात्रि करीबन 9:45 बजे क्रिस्टल आर्केड हार्ड बाजार पंडरी के पास एक तेज रफ्तार कार हुंडई वेन्यू क्रमांक CG04 एनक्यू 1227 के चालक ने लापरवाही पूर्वक पीछे से उसकी बाइक को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। हादसे में प्रार्थी घायल हो गया वही उसका 3 साल का बेटा बाल – बाल बच गया। एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279 337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।