खड़ी ट्रक से बाइक सवार दंपति टकराये,पति की मौत पत्नी घायल
”संजय चौबे”
रायपुर। बाइक सवार दंपति खड़ी हाईवा से टकरा गए। इस हादसे में पति की मौत हो गई जबिक पत्नी का इलाज अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम शंकर भारती 30 वर्ष पिता राम कुमार भारती उम्र 30 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का छोटा भाई गौरी शंकर भारती अपनी पत्नी आरती बाई के साथ बाइक से रायपुर आये थे,वापस जाते समय 31 मई को रात्रि 9.30 बजे सितलरा ओव्हरब्रिज ढलान में एक ट्रक क्रमांक CG 15 AC 4151 खराब हालत में बिना इंडिकेटर जलाएं लापरवाही पूर्वक बिना बैरिकेडिंग लगाएं आने जाने वाली आम रोड में हाईवे पर खड़ा किया था। जिससे उसका छोटा भाई बाइक सहित टकरा गया। हादसे में उसे व उसकी पत्नी को गंभीर चोट लगने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गौरी शंकर की उपचार के दौरान मौत हो गई व उसकी पत्नी आरती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।