प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही से भाजपा ने थाने में मुख्यमंत्री और डीजीपी के खिलाफ की शिकायत
रायपुर। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए भाजपा एससी मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर रायपुर के सिविल थाने में आवेदन दिया और आंबेडकर चौक में काली पट्टी लगाकर मौन धरने पर बैठे। भाजपा एससी मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में थानों में जाकर इससे संबंधित आवेदन सौंपा और मौन धरना दिया । भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय कहा कि जिस तरह से पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही बरती गई है, इसके लिए वहां के मुख्यमंत्री और डीजीपी जिम्मेदार हैं।