भाजपा विस व लोस चुनाव जीतने प्रदेश भर में चला रही बूथ शसक्तीकरण अभियान

Spread the love

*नरेश भीमगज की रिर्पोर्ट*
कांकेर।
वर्ष 2023 के अंत में छग में होने वाले विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य प्राप्त करने भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रही है ।
इसी कड़ी में भाजपा कार्यलय कमल सदन कांकेर में बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला व मण्डल टीम की कार्यशाला भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, सह प्रभारी दीपक साहू, विधानसभा प्रभारियों कमलेश ठोकने, राजाराम तोडेम, गौतम गोलछा की उपस्थिति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
कार्यशाला को प्रशिक्षण देते हुए प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बिना मजबूत बूथ के जीत नही हो सकती । हमे जिले के प्रत्येक बूथ में एक मजबूत टीम बनानी होगी। यह टीम राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी के हर कार्य को बूथ पर क्रियान्वयन करेगी । इन बूथों में काम कैसे करना है इस बात की जानकारी श्री कश्यप ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को दी । उन्होंने बताया कि 7820078200 नम्बर पर मिस काल कर कोई भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकता है । । ऊपर दिए गए नम्बर पर मिस कॉल करने से सरल ऐप का लिंक आयेगा जिसमे अपनी जानकारी भरना है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि जिले के साथ ही हमारी मंडलों में बूथ सशक्तिकरण अभियान की टीम का गठन हो चुका है । इस टीम को प्रत्येक बूथ की मजबूती के लिए गम्भीरतापूर्वक कार्य करना है । मजबूत बूथ ही हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा । भूपेश बघेल सरकार के 36 झूठे वादों को भी जनता को याद दिलाये । आगामी 2023 में जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने तैयार है ।
भाजपा के जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन ने बूथ सशक्तिकरण टीम को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बूथों में नए सदस्यों को भाजपा के विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करें । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन कि बात को बूथ में जनता के साथ बैठकर सुने व साथ ही बूथ की बैठक भी कर ले। केंद्र की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक हितग्राहियों तक पहुंचे और उसका लाभ मिले ये भाजपा कार्यकर्ता सुनिश्चित करें।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान व आभार प्रदर्शन बूथ सशक्तिकरण जिला टीम के सदस्य विजय कुमार मण्डावी ने किया ।
कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला टीम के सदस्य जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, अनिता सोनी, डॉ देवेंद्र साहू सहित सभी 16 मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री मोर्चा जिलाध्यक्ष , बूथ सशक्तिकरण अभियान की मण्डल टीम उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.