The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों से संपर्क कर रहे भाजपा नेता, भरवाया जा रहा आवेदन फार्म

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। प्रदेश भाजपा के दिशानिर्देश व जिला भाजपा के तत्वावधान में भाजपा मंडल राजिम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवास योजना के हितग्राहियों तक पहुंच रहे हैं।भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंच कर उनका अधिकार दिलाने के लिए आवेदन पत्र भरवाने के साथ इस अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा दी है। इस अभियान के तहत गुरुवार को राजिम मण्डल के ग्राम तर्रा एवं ग्राम किरवई में ग्राम के मुख्य चौक में चौपाल लगाकर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू एवं मण्डल के सहप्रभारी जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।कार्यक्रम में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के राजिम मण्डल प्रभारी जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा की मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए भाजपा विशेष अभियान चला रही है।गांव-गांव जाकर आवास हितग्राहियों से मुलाकात कर उनका आवास अधिकार दिलाने के लिए उनसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन पत्र भरा जा रहा है, छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निष्क्रियता और गरीब विरोधी नीतियों के कारण पीएम आवास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाला राज्यांश नहीं दिया है जिसके कारण गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों से उनका आवास छीनने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के राजिम मण्डल सहप्रभारी जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा की कांग्रेस की इस उदासीनता की वजह से लाखों परिवार के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं मिल सकी, जिससे इस योजना से गरीब तबके के लोग लाभ लेने से वंचित है। लगभग आठ लाख पीएम आवास बन नहीं पाए और लाखों आवास अधूरे पड़े हैं। इस मौके पर गेंदलाल साहू,मोतीराम साहू,भागवत साहू,मदन साहू,ग्वाल तारक, संतोष साहू,होरीलाल साहू,अश्वनी साहू,बाबूलाल यादव,नेपाल साहू,टुकेश साहू,चेमन साहू,प्रेम साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों तथा आवास योजना के प्रतीक्षा सूची वाले व वंचित हितग्राही उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *