कृषि और उद्यानिकी विभाग से अभिमत लेकर रबी फसल के लिए छोड़ा जाए पानी
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। जिला पंचायत गरियाबंद की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को गरियाबंद जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव सहित सभी जिला पंचायत सभापति,सभी जिला पंचायत सदस्यगण व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक शुरू होते ही राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने रबी सीजन में धान के फसल के लिए बांधों से पानी देने की माँग की उन्होंने कहा कि राजिम क्षेत्र की जमीन दलहन तिलहन की खेती के अनुकूल नहीं है इसलिए वहां दोनों फसल में धान की खेती की जाती है फिलहाल बांधों में पर्याप्त जलभराव की स्थिति है ऐसे में कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग से अभिमत लेकर रबी सीजन में धान की फसल के लिए पानी दिया जाना चाहिए इसका प्रस्ताव शासन की ओर भेजना चाहिए। उन्होंने सुगन्धित धान की खेती करने वाले राजिम क्षेत्र के कुछ किसान जिनका पंजीयन बीज निगम में हुआ था लेकिन बीज निगम अब उन किसानों के धान को अमानक बताकर नहीं खरीद रही है और गिरदावरी में उनके रकबे को घटा दिया गया है ऐसे में किसानों का धान अब सोसायटियों में नहीं बिक रहा है इसलिए उन किसानों के रकबे का पंजीयन तहसील मॉड्यूल में किया जाना चाहिए जिससे वे धान बेचने से वंचित न हों। इसके अलावा उन्होंने सभी सोसायटियों में धान के परिवहन की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धान का परिवहन मात्र 60% ही हुआ है और 40% धान सोसायटियों में जाम है जिसके कारण सूखत ज्यादा होती है और सोसायटी को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने श्रम विभाग के योजना अंतर्गत हितग्राहियों को मिलने वाली राशि में विभाग द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने का मामला उठाया और कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने तथा योजनाओं के तहत राशि भी हितग्राहियों को ऑनलाइन हस्तांतरित किए जाते हैं लेकिन विभाग द्वारा हितग्राहियों को कार्यालय में बुलाकर पैसों की मांग कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिस पर रोक लगाने की आवश्यकता है तथा जल संसाधन विभाग में पूर्व बैठक की गई जांच अभी तक नही होने पर नाराजगी व्यक्त किया। क्षेत्र क्रमांक दो के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अटल ज्योति योजना के तहत लगे ट्रांसफार्मर की खराबी का मुद्दा उठाते हुए खराब हो चुके ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने की मांग की इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स रे मशीन और सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की माँग करते हुए प्रस्ताव शासन के संबंधित विभाग को भेजने की बात कही।