रविन्द्र चौबे पहुंचे कुमर्दा , कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल, दलेश्वर साहू की मांग पर कहा कृषि मेला राजनांदगांव में

राजनांदगांव। दीपावली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शामिल हुए । उन्होंने सर्वप्रथम मोगरा बैराज के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। तत्पश्चात वे छुरिया ब्लाक के कुमर्दा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हुए खुज्जी विधायक छन्नी साहू द्वारा आज छुरिया ब्लॉक के कुमर्दा में दीपावली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शिरकत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छल कर रही है राज्य सरकार ने किसानों के हित में कार्य किए हैं चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसानों का धान 28 सो रुपए में खरीदेगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है उन्होंने कहा कि मोगरा बैराज के अंतर्गत लगभग 50 करोड़ के काम का प्राक्कलन बनाया गया है, जो लंबित है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा, इससे यहां के किसानों को लाभ मिल पाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की माँग पूरी करते हुए 50 लाख के सीसी रोड निर्माण की तत्काल घोषणा की। मंत्री चौबे में अपने उद्बोधन में एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले राज्य कृषि मेला का आयोजन अब राजनांदगांव जिले में किया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मोगरा बैराज की जो सुविधाएं किसानों को नही मिल पाई है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और किसानों की मांग जल्द पूरी की जाएगी।