भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त,एक हेड कांस्टेबल की मौत,तीन घायल

Spread the love

अंबिकापुर। सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में देर रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। तीन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घटना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने बिलासपुर से अम्बिकापुर जा रहे थे। इस दौरान उदयपुर के नर्सरी खरपारी नाला के पास में उनकी पायलट गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। हादसे के दौरान पायलट गाड़ी में एक ड्रायवर और तीन जवान मौजूद थे।इसी दौरान उदयपुर नर्सरी के पास रात करीब एक बजे सेक्योरिटी की गाड़ीगाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल चार पुलिसकर्मी सवार थे. हादसे में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि अन्य पुलिस जवान रामदेव (44 वर्ष) के कंधे में चोंट लगी है. वहीं प्रदीप (29 वर्ष) के हाथ, पैर, कमर में चोंट लगी है और अनिल पैकरा (32 वर्ष) के सीने, गले और कमर में चोंट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.