कंपनी में मजदूर हुआ हादसे का शिकार,दोनों पांव मशीन के चपेट में आने से हुआ घायल,अस्पताल में चल रहा है इलाज
”संजय चौबे”
रायपुर । राजधानी रायपुर के उरला इलाके में कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर क्रेन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रॉयल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड लेबर क्वार्टर उरला में रहने वाले घनाराम बघमार 19 वर्ष ने उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह रॉयल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में क्रैन मशीन में हेल्फरी का काम करता है 24 अगस्त की रात 10:30 बजे प्रार्थी कंपनी में काम कर रहा था तभी साथ काम कर रहा मजदूर राम जी चौहान 36 वर्ष पिता फूलचंद चौहान निवासी ग्राम सूर्यपुरा थाना मनियर जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अचानक काम करने के दौरान क्रेन मशीन के चैन में फंस गया। जिसके चलते उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगने पर उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है की कंपनी प्रबंधन के द्वारा बिना सेफ्टी के काम करने की वजह से मजदूर हादसे का शिकार हुआ । घटना की शिकायत पर पुलिस ने रॉयल कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धारा 287, 337 के तहत पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।