मरौदा में भाजपा ने लहराया परचम, सोमनाथ यादव को 18 वोट से हराया
भिलाई। वार्ड क्रमांक—13 टंकी मरौदा से भाजपा प्रत्याशी विधि यादव ने 18 वोट से जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सोमनाथ यादव 605 वोट मिले जबकि यहां निर्दलीयों ने भी अच्छे वोट कांटे है। निर्दलीय प्रत्याशी संतोष गिरी ने 235, विजय देवांगन ने 156 और राजा हरिशंकर यादव ने 108 वोट कांटे है। वहीं सभी को मात देते हुए विधि यादव ने 623 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। जबकि यहां 6 वोट नोटा में पड़े है।