The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimePolice Department

एमपी से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी भी जब्त

Spread the love
नरेश भीमगज की रिपोर्ट

कांकेर। कोतवाली पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है जिसमें दो लग्जरी कारों में 180 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कांकेर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लग्जरी कार इनोवा एवं अर्टिगा में मध्यप्रेदश की अंग्रेजी शराब कांकेर में खपत करने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलने पर कोड़ेजुंगा बाईपास चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर जांच की गई चेक पोस्ट लगाने कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई जांच में इनोवा कार सीजी 08 जे 8888 की पर आरोपी शैलेंद्र सिंह बैस पिता रामदयाल बैस उम्र 23 साल निवासी बारसागर देवलौद थाना देवलौद जिला शहडोल हाल नेहरू नगर भिलाई के कब्जे से 10 पेटी में भरा हुआ मध्यप्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध 345/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । कार्यवाही के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि बाईपास में एक आरटीका कार क्रमांक सीजी 07 सीसी 8671 रोड के किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी है पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर संदिग्ध कार की जांच की गई जिस कार में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा शराब जप्त किया गया पुलिस चेक पोस्ट की भनक लगते ही उक्त कार में सवार में शराब तश्कर कार छोड़कर फरार हो गये थे जिनके विरुध्द अपराध क्रमांक 346/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । दोनो लकजरी कारों से बरामद शराब मध्यप्रदेश निर्मित है जिसकी अनुमानित कीमत 120000 रूपये है तथा परिवहन में प्रयुक्त दोनो लकजरी कारों की कीमत 30 लाख रूपये है आरोपी शैलेंद्र सिंह बैस पिता रामदयाल बैस उम्र 23 साल निवासी बारसागर देवलौद थाना देवलौट जिला शहडोल हाल नेहरूनगर भिलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *